Class 12 Geography(भूगोल) Chapter 1 Important Questions, 12th class geography objective question 2023,12th class geography chapter 1 in hindi,geography class 12 chapter 1 question answer,class 12 geography chapter 1 important questions,class 12 geography chapter 1 population question answer,class 12th geography chapter 1 notes in Hindi,class 12th geography chapter 1 ncert solutions in Hindi
1. भूगोल के जनक कौन थे ?
a) इरास्थोस्थानीय
b) टेलर
c) रैटजेल
d) हैकेल
2. भौगोलिक विचारधाराओं को कितने भागों में बांटा गया है ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
3. नव निश्चयवाद का प्रतिपादन किसने किया ?
a) कुमारीसैंपल
b) हैकेल
c) ग्रिफिथ टेलर
d) इनमें से कोई नहीं
4. संसाधन भूगोल किस मानव भूगोल के क्षेत्र के अंदर आता है ?
a) आर्थिक भूगोल
b) राजनीतिक भूगोल
c) सामाजिक भूगोल
d) आवाज भूगोल
5. चिकित्सा भूगोल किस मानव भूगोल के क्षेत्र के अंदर आता है ?
a) सामाजिक भूगोल
b) नगरीय भूगोल
c) राजनीतिक भूगोल
d) जनसंख्या भूगोल
6. नव निश्चयवाद से संबंधित कौन है ?
a) स्ट्रोबो
b) रैटजेल
c) कुमारी सैंपल
d) टेलर
7. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?
a) सैंपल
b) रेटजेल
c) हंटिंग्टन
d) ब्रटेडरसल
8. मानव भूगोल के जनक किसे कहा जाता है ?
a) रेटजेल
b) कुमारीसैंपल
c) टेलर
d) इनमें से कोईनहीं
9. मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थाई पृथ्वी में परिवर्तनसील संबंधों काअध्ययनहै| यहकिसनेकहा ?
a) रिटर
b) रेटजेल
c) कुमारी सैंपल
d) टेलर
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ?
a) यात्रियों के विवरण
b) प्राचीन मानचित्र
c) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
d) प्राचीन महाकाव्य
11. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन है ?
a) तकनीक
b) बुद्धिमता
c) भाईचारा
d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है ?
a) परिवहन
b) कृषि
c) गृह निर्माण
d) वस्त्र उद्योग
13. संमकवादअवधारणा से किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है ?
a) प्राकृतिक घटक
b) मानवीय घटक
c) a & b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Geography Chapter 1 Power Booster Test
12 class geography ncert solutions chapter 1, class 12 Bihar board geography ncert solutions chapter 1,geography class 12 chapter 1 question answer,geography class 12 chapter 1 question answer in hindi,class 12 bhugol chapter 1 question answer,class 12 geography ncert in hindi
प्रश्न 1. मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए।
उत्तर :- मानव भूगोल मानव समाज और धरातल के बीच संबंधों का संश्लेषित अध्ययन है। या मानव भूगोल हमारी पृथ्वी को नियंत्रित करने वाले भौतिक नियमों तथा इस पर रहने वाले जीवो के मध्य संबंधों के अधिक संश्लेषित ज्ञान से उत्पन्न संकल्पना है |
प्रश्न 2 . भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- भूगोल का जनक हिकेटियस को कहा जाता है।
प्रश्न 3. संभववाद क्या है ?
उत्तर :- संभववाद प्राकृतिक शक्तियों की अपेक्षा मानवीय शक्तियों की प्रधानता सरकारने वाली विचारधारा संभववाद कहलाती है |
प्रश्न 4 संभववाद के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर :- संभववाद के प्रवर्तक “ विडाल डी ला ब्लास ” थे।
प्रश्न 5 . मानव के प्रकृतिकरण की व्याख्या कीजिए।
उत्तर :- मानव के प्राकृतिक करण की व्याख्या इस प्रकार हैं
मानव इस सुंदर ब्रम्हांड का अंग बनकर अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता है। प्रौद्योगिकी किसी समाज के सांस्कृतिक विकास के अस्तर की सूचक होती है। मानव प्रकृति के नियमों को अच्छे ढंग से समझने के बाद ही प्रौद्योगिकी का विकास कर पाया। उदाहरण के लिए घर्षण और उस्मा की संकल्पना ने अग्नि की खोज में हमारे सहायता की। इसी प्रकार डी.एन.ए. और आनुवंशिकी के रहस्यों की समझ ने हमें अनेक बीमारियों पर विजय पाने के योग्य बनाया। अधिक तीव्र गति से चलने वाले यान विकसित करने के लिए हम वायु गति के नियमों का प्रयोग करते हैं ।
प्रश्न 6. नियतिवाद क्या है ? और इसके प्रवर्तक कौन हैं ?
उत्तर :- मानव शक्तियों के अपेक्षा प्राकृतिक शक्तियों के प्रधानता स्वीकार करने वाली विचारधारा जिसमें मानव को प्रकृति दास माना जाता है। नियतिवाद में प्रकृति को अधिक प्रभावी माना जाते हैं। तथा इसके प्रवर्तक फ्रेडरिक रेडजेल है।
प्रश्न 7 . नव निश्चयवाद क्या है ? और इसके प्रवर्तक कौन हैं ?
उत्तर :- मानव भूगोल की जय विचारधारा न तो प्रकृति पर विजय प्राप्त करने वन है प्रकृति की दासता स्वीकार करने अपितु प्रकृति के साथ सहयोग पर बल देती हैं। ना तो प्रकृति सर्वेसर्वा नहीं मानव सर्वेसर्वा है।और इसके प्रवर्तक ग्रिफिथ टेलर है।
प्रश्न 8. मानव भूगोल और भौतिक भूगोल में अंतर लिखें |
उत्तर :- मानव भूगोल में भौगोलिक परिस्थितियों के संदर्भ में मानवीय क्रियाकलापों का अध्ययन किया जाता है | जबकि भौतिक भूगोल में भौतिक पर्यावरण का अध्ययन किया जाता है।
प्रश्न 9 :- मानव भूगोल की परिभाषा लिखें।
उत्तर :-
• मानव भूगोल मानव समाज तथा प्रकृति के बीच संबंधों का अध्ययन है।
• मानव भूगोल मानव और वातावरण के बीच संबंधों का अध्ययन है
• मानव भूगोल भौतिक पर्यावरण एवं मानव जाति के सामाजिक सांस्कृतिक पर्यावरण का अंतर संबंधों का अअध्ययन है |
प्रश्न 10 :- मानव के प्राकृतिक कारण की व्याख्या कीजिए |
उत्तर :- ( मानव के प्राकृतिक का निम्न कारण है )
• मानव प्राकृतिक वातावरण के शुरुआती अवस्था में आदि मानव समाज अपने प्राकृतिक वातावरण से बहुत अधिक प्रभावित था।
• वह प्रकृति की पूजा करता था और उससे बहुत डरता था।
• अधिक वर्षा होने पर वईश्वर का प्रकोप मानता और बिजली चमकने को ईश्वर का नाराज होना मानता था | वह प्रकृति की शक्तियों को एक शक्तिशाली बल पूज्य तथा सत्कार योग्य मान्यता था | इसका प्रमुख कारण यह है कि आदिमानव समाज का प्रौद्योगिकी का अस्तर अत्यधिक निम्न या और मानव के सामाजिक विकास की अवस्था थी |
• मानव अपने सतत पोषण के लिए प्राकृतिक वातावरण पर प्रत्यक्ष रूप से आश्रित या इस प्रकार मानव ने अपने आप को प्राकृतिक के आदेशों के अनुरूप ढाल लिया था।
प्रश्न 11 मानव भूगोल के विषय क्षेत्र पर एक टिप्पणी लिखें |
उत्तर :- मानव भूगोल के विषय पर टिप्पणी इस प्रकार हैं। भूगोल की दो प्रमुख शाखाओं में से एक मानव भूगोल है। वास्तव में भूगोल का मुख्य सरोकार है पृथ्वी को मानव को घर के रूप में समझना और उन सभी तत्वों का अध्ययन करना है। जिन्होंने मानव को पाले हैं। अतः मानव भूगोल में प्रकृति तथा मानव जगत के बीच अंतर्संबंध मानव परिघटना के स्थानिक वितरण उनके घटित होने के कारणों तथा विश्व के विभिन्न भागों में सामाजिक और आर्थिक का अध्ययन करते हैं। सामाजिक विज्ञान में अध्ययन का का केंद्र मानव ही होते हैं। उसकी विकास क्रम में कुछ के द्वारा की गई। क्रियाओं के परिणाम स्वरूप विभिन्न सामाजिक विज्ञानों के उत्पत्ति संभव हो सकी है जैसे कि समाजशास्त्र , मनोविज्ञान , मानव विज्ञान , इतिहास , महामारी विज्ञान इस तरह ज्ञान के विस्तार के मानव भूगोल के नए क्षेत्रों को विकास होता रहा है।
Nice sir ji
Nice
Ye sab exam me aayega ya nahi please bata do please please please
Thanks aapse mera bahot help hua hai di thank you so much sir
Mere ke bhi exam dene hai
Ok
Humve danga exam please sir jee
Hum
danga exam please sir jee
Pdf sir objective subjective
25questions ok guruji 🙏
Good morning sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
hello
O that is a very nice platform for study and
Make marks
New questions told
Jay shree ram 🚩
Good Evening sir
Sir hamne to 100/right 👍👍👍👍 kiye