Class 12 Geography VVI Viral Question Answer

Class 12 Geography VVI Viral Question Answer, 12th geography subjective question 2024,class 12th economics vvi subjective question 2024,geography class 12 question bank 2024,12th geography subjective question,geography subjective question answer for class 12,geography important question answer 2024,geography vvi question answer for class 12,geography important question answer for 2024,12th geography vvi subjective question,class 12 geography objective question 2024,geography class 12 objective question 2024.

Attractive Table
All Viral QuestionLink Open
Viral Model Set - 1Click Here
Viral Model Set - 2Click Here
Viral Model Set - 3Click Here
Viral Model Set - 4Click Here
Viral Model Set - 5Click Here

1. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सौर ऊर्जा

Show Answer

(D) सौर ऊर्जा

2. बैलाडीला प्रसिद्ध है :
(A) लौह-अयस्क के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) ताँबा के लिए
(D) अभ्रक के लिए

Show Answer

(A) लौह-अयस्क के लिए

3 . निम्न में से कौन दक्षिण भारत की नदी है ?
(A) गंगा
(B) हुगली
(C) दामोदर
(D) कृष्णा

Show Answer

(D) कृष्णा

4. भारत का मैनचेस्टर है :
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) अहमदाबाद
(D) इंदौर

Show Answer

(C) अहमदाबाद

5. भारत का सबसे बड़ा पत्तन है:
(A) मुम्बई
(B) पारादीप
(C) हल्दिया
(D) चेन्नई

Show Answer

(A) मुम्बई

6 . निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है ?
(A) आस्ट्रेलिया का भूगोल
(B) कॉसमास
(C) जनसंख्या भूगोल
(D) इनमें से सभी

Show Answer

(B) कॉसमास

7. मसाई जनजाति संबंधित है :
(A) ऑस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(D) इनमें से कोई नहीं

8. भूगोल का जनक माना जाता है–
(A) यूनान को
(B) एशिया को
(C) अफ्रीका को
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(A) यूनान को

9. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका

Show Answer

(A) एशिया

10. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) लैटविया

Show Answer

(D) लैटविया

11. भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?
(A) 5
(B) 15
(C) 12
(D) 0.4

Show Answer

(A) 5

12. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह)
(C) अफ्रीका
(D) एशिया

Show Answer

(B) ओसेनिया

13. प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है-
(A) 15 से 59 वर्ष
(B) 10 से 40 वर्ष
(C) 20 से 60 वर्ष
(D) 5 से 35 वर्ष

Show Answer

(A) 15 से 59 वर्ष

14. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?
(A) 0-14 वर्ष
(B) 15-59 वर्ष
(C) 60 वर्ष से अधिक
(D) 90 वर्ष से अधिक

Show Answer

(C) 60 वर्ष से अधिक

15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) नार्वे
(D) चीन

Show Answer

(C) नार्वे

16 . हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है-
(A) फूल से
(B) अन्न से
(C) दाल से
(D) फल एवं सब्जी से

Show Answer

(D) फल एवं सब्जी से

17. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(A) रोगी
(B) ज्वार
(C) मूँगफली
(D) गन्ना

Show Answer

(D) गन्ना

18. गहू को खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?
(A) 5°C-10° C
(B) 10° C-20°C
(C) 20° C-30° C
(D) 30°C-40° C

Show Answer

(B) 10° C-20°C

19. ब्राजील में कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?
(A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) निल्पा
(D) लदांग

Show Answer

(A) फेजेण्डा

20. निम्न में कौन खाद्य फसल है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) कॉफी
(D) चुकन्दर

Show Answer

(A) गेहूँ

21. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है?
(A) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(B) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) अमेजन् बेसिन

Show Answer

(A) महात्मा गाँधी

22. निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया? 
(A) कोलखोज
(B) अंगूरोत्पादन
(C) मिश्रित कृषि
(D) रोपण कृषि

Show Answer

(D) रोपण कृषि

23. बागाती कृषि सर्वाधिक में कहां विकसित है?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) अमेजन मेसिन
(C) मध्य अमेरिका
(D) कांगो बेसिन है-

Show Answer

(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया

24. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है –
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीर

Show Answer

(A) एन्थ्रेसाइट

25. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसा है?
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास

Show Answer

(D) कपास

26. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का अपादन करता है?
(A) फूटीर उद्योग
(B) छोटे पैमाने के उद्योग
(C) आधारभूत उद्योग
(D) स्वच्चार उद्योग

Show Answer

(C) आधारभूत उद्योग

27. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा

Show Answer

(C) जनसंख्या घनत्व

28. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार

Show Answer

(D) व्यापार

29. शिक्षा, कानून क्रियाकलाप हैं-
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

Show Answer

(D) चतुर्थक 

30. तृतीय क्रियाकलाप से संबंधित है-
(A) व्यापार
(B) परिवहन
(C) संचार और सेवाएँ
(D) इनमें से सभी

Show Answer

(D) इनमें से सभी

31. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्स्पोर्टिंग कंट्रॉज) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) वियना
(B) जकार्ता
(C) हनोई
(D) जेनेवा

Show Answer

(A) वियना

32. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?
(A) रे-टोमिलिसन
(B) जॉन बार्जर
(C) टिम-बर्नस-ली 
(D) विंट सर्फ

Show Answer

(C) टिम-बर्नस-ली 

33. ‘विग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है-
(A) दूध
(B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(C) पेट्रोलियम
(D) जल

Show Answer

(C) पेट्रोलियम

34. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है?
(A) केप मार्ग
(B) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(C) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

Show Answer

(C) उत्तरी अटलांटिक मार्ग

35. संसार के अधिकांश महान पत्तन इस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं-
(A) नौसेना पत्तन
(B) विस्तृत पत्तन
(C) तैल पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन

Show Answer

(B) विस्तृत पत्तन

36. निम्नांकित में कौन-सा पठारी नगर है?
(A) नागपुर
(B)आबू
(C) मॉस्को
(D) फिलाडेल्फिया

Show Answer

(A) नागपुर

37. निम्नलिखित राज्यों में किमका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

(A) हरियाणा

38. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात है?
(A) 950
(B) 930
(C) 943
(D) 960

Show Answer

(C) 943

39. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उतर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

(C) राजस्थान

40.किस अवधि में जनसंख्या-वृद्धिका हास हुआ?
(A) 1921 से 1951 तक
(B) 1901 से 1911 तक
(C) 1911 से 1921 तक
(D) 1981 से 2001 तक

Show Answer

(C) 1911 से 1921 तक

41. भारत की अभयात्रा के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगरी परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना
(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

Show Answer

(D)

42. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं ?
(A) रहन-सहन को निम्न दशाएँ
(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ
(C) शांति एवं स्थायित्व
(D) अनुकूल जलवायु

Show Answer

(A) रहन-सहन को निम्न दशाएँ

43. भारत में निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्यतम है?
(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) दमन और दीव
(D) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

Show Answer

(A) लक्षद्वीप

44. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है?
(A) पटना
(B) आगरा
(C) भोपाल
(D) कोलकाता

Show Answer

(C) भोपाल

45. भारत में केन्द्र-शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?
(A) 8
(B) 9
(C) 28
(D) 10

Show Answer

(A) 8

46. भिलाई किस वर्ग का नगर है?
(A) औद्योगिक नगर
(B) व्यापारिक नगर
(C) खनन नगर
(D) परिवहन नगर

Show Answer

(A) औद्योगिक नगर

47. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है?
(A) कृष्णा डेल्टय
(B) गंगा डेल्टा
(C) नर्मदा डेस्य
(D) कावेरी डेल्टा

Show Answer

(B) गंगा डेल्टा

48. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखडित
(C) अनियमित मानसून
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

(D) उपरोक्त सभी

49. नीलगिरी पहाड़ी कहाँ अवस्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer

(D) तमिलनाडु

50 . निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer

(D) छत्तीसगढ़

class 12 geography objective question 2024,geography class 12 objective question 2024,12th geography important questions 2024,12th geography vvi question answer,12th geography questions 2024,geography class 12 question bank 2024,geography viral questions answer for class 12,12th geography important questions, geography class 12 model paper 2024,class 12 geography suggestion 2024,hs geography suggestion 2024,12th class geography most important question answer 2024.

0%
4154

आपका समय शुरू होता है ! अब

आपका समय समाप्त हुआ !


Created by 0c6d6fb46f48411c0d8f56a9fa5101b7?s=32&d=mm&r=gSantosh Kumar

Class 12th Geography धमाका Live Test

1 / 25

चावल / धान की खेती संबंधित है-

2 / 25

भारत का सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना कहाँ है?

3 / 25

‘रूको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी?

4 / 25

रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं?

5 / 25

निम्नांकित में कौन लौह-अयस्क की किस्म नहीं है?

6 / 25

21वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई?

7 / 25

खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

8 / 25

लॉरेन – सार क्षेत्र प्रसिद्ध है-

9 / 25

निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है?

10 / 25

शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है—

11 / 25

कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है?

12 / 25

निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं?

13 / 25

खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?

14 / 25

जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?

15 / 25

टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है?

16 / 25

मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को …… कहते हैं ।

17 / 25

किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई?

18 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?

19 / 25

चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

20 / 25

बाह्यस्रोतीकरण सहायक है-

21 / 25

विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं-

22 / 25

निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?

23 / 25

निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?

24 / 25

लिंग अनुपात का संबंध है-

25 / 25

किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है?

Your score is

The average score is 65%

0%

Q1. संचार से आपका क्या तात्पर्य है?
Ans :- संदेशों का आदान-प्रदान संचार कहलाता है। मानव ने अपने आवश्यकतानुसार समय-समय पर संचार के विभिन्न साधनों का विकास किया है, जैसे डाक सेवा, टेलीग्राम, टेलीफोन, फैक्स, रेडियो, सिनेमा, टेलीविजन,इंटरनेट आदि।

Q2. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?
Ans :- विश्व में जनसंख्या का वितरण एक समान नहीं पाया जाता है। अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न जनसंख्या घनत्व पाया जाता है। जनसंख्या को प्रभावित करने वाले कुछ कारक निम्नलिखित हैं-

(i) प्राकृतिक कारण – इसमें धरातल की बनावट, जलवायु, मृदा, वनस्पति, जल तथा खनिज पदार्थ इत्यादि की उपलब्धि सम्मिलित हैं।
(ii) सांस्कृतिक कारण – इनमें धर्म, भाषा, संस्कृति आदि को सम्मिलित किया जाता है।
(iii) आर्थिक कारण – यातायात के साधन, उद्योग आदि।
(iv) राजनैतिक कारण – अशांति, युद्ध, गृहयुद्ध आदि कारक हैं।

Q3. भारत में नगरीय जनसंख्या स्पष्ट कीजिए।

Ans – नगरीय जनसंख्या- भारत में जनसंख्या वृद्धि एवं आर्थिक प्रगति में सुधार के साथ-साथ नगरीय जनसंख्या में भी वृद्धि होती रही है। यहाँ 1991 में कुल नगरीय जनसंख्या 21.72 करोड़ थी जो कुल जनसंख्या की 25.72 प्रतिशत थी। 1911 की जनगणना के अनुसार यहाँ 37.7 करोड़ व्यक्ति नगरों में निवास कर रहे हैं जो कुल जनसंख्या का 31.2 प्रतिशत है। 1901 में नगरीय जनसंख्या 2.59 करोड़ थी। इस प्रकार 110 वर्षों में देश में नगरीय जनसंख्या में 14 गुने से अधिक की वृद्धि हो गयी है। 2001 में जनगणना नगरों की संख्या 1,362 थी जो बढ़कर 2011 में 3,864 हो गयी है।नगरीय जनसंख्या का अर्थ एक ऐसे जनसंख्या से होता है जहाँ पर जनसंख्या घनत्व और मानवीय क्रियाकलाप उस सेना के आसपास के लोगों से अधिक होता है। नगरीय जनसंख्या आमतौर पर नगरों, कस्बों या उपनगरीय विस्तारों को सम्मिलित किया जाता है लेकिन इसमें ग्रामीण जनसंख्या को सम्मिलित नहीं किया जाता।

Q4.नोएडा एवं बरौनी के महत्व का उल्लेख करें।

Ans:- नोएडा भारत में दिल्ली से सटा एक उपनगरीय क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है। इसका पुरा नाम ‘न्यू ओखला इंडस्ट्रियल अथॉरिटी’ के संक्षिप्तीकरण से बना है। इसका आधिकारिक नाम गौतम बुद्ध नगर है। ये विभिन्न सेक्टरों में बँटा हुआ है। नोएडा काऔद्योगीकरण के क्षेत्र में भी काफी महत्व है। बरौनी बिहार राज्य के बेगुसराय जिले के अन्तर्गत स्थित है। यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह एक औद्योगिकरण क्षेत्र है, इसमें इण्डियन ऑयल रिफाइनरी, बरौनी थर्मल पॉवर, हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन, बरौनी डेयरी आदि अनेक प्रकार से विकसित होने के कारण काफी महत्व है।

Q5. स्वेज नहर किन दो निकटवर्ती पत्तनों को जोड़ती है?
Ans :- स्वेज नहर भूमध्य सागर और लाल सागर को जोड़ता है। 1869 ई. के पहले यूरोप के लोगों को उतमाशा होते हुए आना पड़ता था, लेकिन स्वेज नहर के निर्माण के बाद यह दूरी बहुत ही कम हो गई।

6. सेवाओं के किसी दो वर्गीकरण का सोदाहरण उल्लेख करें।
Ans – सेवाओं का क्षेत्र व्यापक होता है क्योंकि इनकी आवश्यकता वहाँ भी पड़ती है जहाँ लोग द्वितीयक व्यवसायों में संलग्न होते हैं। विनिर्माण उद्योगों में भी विभिन्न प्रकार की सेवाओं की आवश्यकता होती है। इनमें प्रशासन तंत्र की आवश्यकता होती है जो विभिन्न क्षेत्रों में देखभाल कर सके।तृतीयक क्रियाओं में समाज को दी जाने वाली व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक सेवाएँ सम्मिलित हैं। इस व्यवसाय को सेवा श्रेणी भी कहा जाता है।

• तृतीयक क्रियाओं – के अन्तर्गत समाज को सेवाएँ विभिन्न रूपों में प्रदान की जाती हैं। इन सेवाओं में रेल, सड़क, वायुयान सेवाएँ, डाक-तार सेवाएँ, रेडियो, दूरदर्शन, फिल्म, साहित्य, कानूनी सेवाएँ, जनसम्पर्क एवं परामर्श, विज्ञापन, वित्त, बीमा, थोक और फुटकर व्यापार, मरम्मत के कार्य जैसी सेवाएँ, स्थानीय, राज्यीय, राष्ट्रीय प्रशासन, पुलिस-सेना एवं अन्य जन सेवाएँ तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएँ उल्लेखनीय हैं।

• चतुर्थक क्रियाएँ – वर्तमान समय में मानव की आर्थिक क्रियाएँ दिनोंदिन बहुत ही विशिष्ट एवं जटिल होती जा रही हैं जिनमें क्रियाओं का एक नवीन रूप चतुर्थक क्रियाओं के रूप में सामने आया है। मानव की कानून, वित्त, शिक्षा, शोध और संचार से जुड़ी उन आर्थिक गतिविधियों को, जो सूचना के संसाधन और सूचना के प्रसारण से सम्बन्धित हैं, चतुर्थक क्रियाओं के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है।

4 thoughts on “Class 12 Geography VVI Viral Question Answer”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top